लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- पति की लम्बी उम्र, परिवार की तरक्की खुशहाली के लिए महिलाओं ने करवा चौथ का निर्जला व्रत रखा। दिन में पूजन की तैयारी पूरी की। शाम को सोलह शृंगार करके महिलाओं ने उत्साह के साथ पूजन किया। उगते हुए चन्द्रमा को अर्घ्य देकर परिवार की तरक्की खुशहाली की कामना की। पूजन के बाद पति ने पानी पिलाकर व्रत का समापन कराया। सुहागिन महिलाओं में करवा चौथ व्रत को लेकर काफी उत्साह रहता है। निर्जला व्रत रखकर सुबह से ही पूजन की तैयारियों में जुट गईं। पूजन की तैयारियों के साथ ही घरों में पकवान आदि बनाए। दिन भर निर्जला व्रत रखने के बाद भी चेहरे पर कोई शिकन नजर नहीं आई। शाम को सोलहर शृंगार करके महिलाओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। करवा चौथ के लिए महिलाएं पहले से ही बाजार पूजन सामग्री के साथ ही मिट्टी का करवा खरीद लाई थी। शाम को जैसे ही...