पीलीभीत, जून 8 -- बीसलपुर। एकादशी के निर्जला व्रत के बाद उपवास रखने वालों ने भंडारे का आयोजन किया। लोगों ने निर्जला व्रत रखकर अपने परिवार की सलामती की मानते मांगी। बीसलपुर में बड़ी संख्या में लोगों ने एकादशी का निर्जला व्रत बड़ी श्रद्धा पूर्वक रखा। पूजा अर्चना करने के बाद ब्राह्मणों को भोजन कराया गया मोहल्ला पटेल नगर में संगीता गंगवार के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सुबह से ही लोग प्रसाद ग्रहण करने के लिए जुट गए। देर शाम तक भंडारा चलता रहा। उपवास रखने वालों ने भगवान विष्णु से अपने परिवार की सलामती की प्रार्थना की भंडारे की व्यवस्था में सत्यपाल कश्यप, रामचरन लाल कश्यप, राम दुलारे कश्यप, संजीव कुमार गंगवार ,आयुष प्रताप सिंह गंगवार ने अदिति सिंह गंगवार, अंजू सिंह, नेतराम मौर्य आदि लग रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...