चम्पावत, जून 6 -- लोहाघाट। नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निर्जला एकादशी का पर्व शुक्रवार को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने मंदिरों में सामूहिक पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की। गुमदेश क्षेत्र के सुनकुरी गांव में स्थित गौरा देवी मंदिर में ग्रामीणों ने विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया। पुरोहित मदन कलौनी ने विधिवत रूप से पूजा संपन्न कराई। देव दंगारों ने अवतरित होकर भक्तों को आशीर्वाद दिया, जिससे माहौल और भी भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा से सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। निर्जला एकादशी के इस पवित्र दिन पर भक्तों ने कठिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की आराधना की और सामाजिक एकजुटता का परिचय दिया। पूजा-अर्चना में विक्रम सिंह, उमेद सिंह, राम सिंह, गंग...