रुडकी, जून 6 -- सर्व समाज सेवा संगठन ट्रस्ट के सदस्य एवं पदाधिकारियों द्वारा गणेश चौक पर राहगीरों को मीठा शरबत वितरित किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेविका कांग्रेस नेत्री पूजा गुप्ता ने लोगों को शरबत वितरित करते हुए उन्हें निर्जला एकादशी एवं गंगा दशहरे की शुभकामनाएं दी। उन्होंने नगर निगम प्रशासन और प्रदेश सरकार से मांग की की सड़कों पर रहागीरों के लिए, चौक चौराहों पर पेयजल टैंक और पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। प्रयास फाउंडेशन ट्रस्ट ने देहरादून रोड पर नेहरूनगर में निर्जला एकादशी पर राहगीरों को मीठा शरबत वितरण किया गया। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष विकास त्यागी ने कहा कि ऐसी गतिविधियां अपने पूर्वजों के प्यासे को जल पिलाने की परंपरा को भी जीवित रखे हुए हैं। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर गंगा घाट रुड़की में निर्जला एकादशी के उपलक्ष म...