नई दिल्ली, जून 13 -- निर्जला एकादशी के पवित्र दिन, जब श्रद्धालु उपवास और भक्ति में डूबे थे, एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने शर्मनाक कदम उठाया। 'लप्पू सचिन' के नाम से फेमस इंफ्लुएंसर सचिन जैन ने सड़क पर लोगों को शराब बांट दी। सचिन को जयपुर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।वायरल वीडियो ने खोली पोल सचिन और उनके साथियों का यह कारनामा एक वीडियो में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। वीडियो में एक स्कॉर्पियो SUV से युवकों को सड़कों पर शराब बांटते देखा गया। हिंदू संगठनों की तीखी निंदा के बाद पुलिस हरकत में आई। जयपुर साउथ के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस दिगंत आनंद ने बताया कि गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपियों तक पहुंचा गया।'पब्लिसिटी स्टंट' या धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़? पुलिस प...