मुजफ्फर नगर, जून 7 -- निर्जला एकादशी पर मोरना, भोपा क्षेत्र में अनेक स्थानों पर ठंडे मीठे शरबत की छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई गयी।वहीं इन्द्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल द्वारा छबील लगाकर शर्बत का वितरण किया गया। शुकतीर्थ में इन्द्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल के द्वारा शरबत की छबील लगाई गयी। तीर्थ यात्रियों की सेवा ठंडे शरबत को पिला कर की गयी। इस मौके पर विराज तोमर, शिवम तोमर , मनोज बालियान सहित अजय गुप्ता, विनती शर्मा, साक्षी अग्रवाल, काजल ,मानसी चौधरी , सोनू, विपिन, जितेन्द्र आदि मौजूद रहे। शुभ कार्य में जुटे जनसेवकों ने शुकतीर्थ, मोरना, भोपा,भोकरहेड़ी, ककराला, युसूफपुर आदि स्थानों पर छबील लगाकर राहगीरों को शरबत का वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...