रांची, जून 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। रातू रोड स्थित पहाड़ी मंदिर के निकट श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी )मंदिर में ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की प्रसिद्ध निर्जला एकादशी तिथि पर भक्तों ने भगवान की भक्ति भाव से पूजा अर्चना की। प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में त्रिलोक व्यापक श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर का विश्वरूप दर्शन, सुप्रभातम् और मंगलाशासन का अनुष्ठान हुआ। पांचरात्र आगम विधान के अनुसार तिरूवाराधनम् हुआ। पंचरात्र के अंतर्गत ही उपासना,आराधना और पूजोपचार संपादन हुआ। सुश्राव्य वेदध्वनियों से क्रमानुसार नक्षत्र, कुम्भ और कर्पूर की बाती से महाआरती हुई। पूजा क्रम में भगवान को सांवादाना की खीर, साबूदाना आदि के साथ विविध व्यंजनों और अनेकों फलाहारी व्यंजनों का नैवेद्य भोग लगाया गया। श्रुति, उपनिषद एवं श्रीनिगमान्त देशिक विरचित स्तोत्राणि के उत्कृष्ट ऋच...