देवरिया, सितम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में एनएमओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चिकित्सा शिक्षकों, छात्रों को निरोग रहने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया। साथ ही नशामुक्त भारत एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर संकल्प दिलाई। गुजरात के दाहोद मेडिकल कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य व एनएमओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सीबी त्रिपाठी ने लेक्चर थिएटर में फैकेल्टी, छात्रों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जीवनशैली से जुड़ी कई छोटी-छोटी आदतों में बदलाव लाएं, जो स्वास्थ्य सेवा और समाज व राष्ट्र के विकास में प्रमुख भूमिका निभाती हैं। कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सप्ताह में एक दिन वाहन का प्रयोग न करें। उन्होंने बुधवार नो कार का नारा दिया। कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खानपान, रहन-सहन में बदलाव ल...