अलीगढ़, दिसम्बर 22 -- (सवालों में अस्पताल) अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की सच्चाई कागजों में जितनी सख्त दिखती है, जमीनी हालात उतने ही बदहाल हैं। एडी हेल्थ के निरीक्षण में अवैध रूप से संचालित अस्पताल और क्लीनिक तो पकड़े गए थे, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ नोटिस थमा कर छोड़ दिया गया। एक-दो सील भी हुए पर, बिना मानक पूरे किए फिर खुल गए। देहात क्षेत्रों में तो बिना पंजीकरण, बिना मानक और बिना योग्य चिकित्सकों के इलाज का खेल खुलेआम जारी है। सवाल यह उठ रहा है कि जब निरीक्षण में गड़बड़ियां सामने आईं तो फिर इन अवैध अस्पताल-क्लीनिकिों पर ताले क्यों नहीं लगे। स्वास्थ्य व्यवस्था की परतें समय-समय पर खुलती रही हैं। कभी उच्चाधिकारियों के औचक निरीक्षण में तो कभी जनप्रतिनिधियों की शिकायतों में। एडी हेल्थ के औचक निरीक्षण में पकड़े गए...