गौरीगंज, अगस्त 26 -- निरीक्षण में सही पाया गया स्मार्ट चेक मीटर पुराने मीटर के साथ उपभोक्ताओं के घर लगाया गया है चेक मीटर अमेठी। संवाददाता बिजली के स्मार्ट मीटर की विश्वसनीयता को साबित करने के लिए जिले में उपभोक्ताओं के घर पर पुराने मीटर के साथ ही स्मार्ट चेक मीटर लगाए गए हैं। अधिशाषी अभियंता अभिषेक कुमार ने टेक्निकल टीम के साथ गौरीगंज कस्बे के नौ उपभोक्ताओं के घर जाकर दोनों मीटरों की रीडिंग जांची। रीडिंग में दोनों मीटरों में कोई भिन्नता नहीं पाई गई। विद्युत वितरण निगम के निर्देश पर जिले में पुराने मीटर हटाकर उपभोक्ताओं के घर पर नए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की चर्चा भी हो रही है। उपभोक्ताओं की आशंका के निवारण के लिए जिले में पुराने मीटर के साथ ही नए स्मार्ट चेक मीटर लगाए गए हैं। गौरीगंज नगर पालिका पर...