देवरिया, अक्टूबर 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज का शनिवार की सुबह प्राचार्य ने निरीक्षण किया। वैक्सीन स्टोर सेंटर के पास गन्दगी देख नाराजगी जताई। उन्होंने सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने का निर्देश दिया। इमरजेंसी सहित सभी जगह स्ट्रेचर व व्हीलचेयर बढ़ाने के निर्देश दिए। सभी से गणवेश में रहने और आई कार्ड लगाने को कहा। साथ ही सभी विभागों को सामग्रियों की सूची देने को कहा, जिससे कमियों को दूर किया जा सके। प्राचार्य डॉ. रजनी शनिवार को सुबह प्रशासनिक भवन से सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा के साथ अस्पताल के निरीक्षण के लिए निकलीं। सबसे पहले आयुष विभाग पहुंची। उन्होंने आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपैथ के ओपीडी को देखा। डॉक्टर व कर्मियों से आई कार्ड के बारे में पूछा तो बताया गया कि अभी मिला नहीं है। उन्होंने जल्द उपलब्ध कराने...