बुलंदशहर, सितम्बर 17 -- कृषि विभाग द्वारा जिले में उर्वरक एवं बीज की नकली बिक्री को लेकर कृषि विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को डीएओ रामकुमार यादव ने शिकारपुर, पहासू और छतारी क्षेत्र में उर्वरक व बीज विक्रेताओं की 20 दुकानों का निरीक्षण किया। कई दुकानों पर उन्हें अनियमितता पाई गई, जिस पर उन्हें चेतावनी देते हुए तत्काल सुधार का मौका दिया गया। डीएओ राम कुमार यादव ने बताया कि छतारी में घनश्याम खाद-बीज भंडार पर स्टाॅक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर और अन्य दस्तावजे पूरे नहीं मिले। किसानों को उर्वरक खरीद पर बिल नहीं दिया जा रहा था जिस पर दुकान का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य चार दुकानों से उर्वरक का सैंपल भरा है, जिसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। उर्वरक व बीज विक्रेताओं को किसी भी तरह की ...