महोबा, दिसम्बर 20 -- महोबा, संवाददाता। महिला जिला अस्पताल में ड्यूटी के नाम पर कर्मचारियों की लापरवाही डीएम के निरीक्षण में उजागर हो गई। निरीक्षण में काम में उपस्थित महिला कर्मी के उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं थे जबकि गायब दो महिला कर्मचारियों के एक दिन अतिरिक्त हस्ताक्षर मिले। गुरुवार को जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने महिला जिला अस्पताल का निरीक्षण किया जहां रिकार्ड सहित अभिलेखों की जांच की गई। उपस्थिति रजिस्टर में महिला कर्मी वंदना और सीमा अनुपस्थित थी जबकि रजिस्टर में हस्ताक्षर एक दिन पूर्व के थे जिस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। उपस्थित महिला कर्मी लक्ष्मी काम करते मिली मगर रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं थे। डीएम ने पूरे मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की ल...