फरीदाबाद, सितम्बर 19 -- फरीदाबाद। मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने शुक्रवार को सेक्टर-16 स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में औचक निरीक्षण किया।इस दौरान तीन कर्मचारी गैरहाजिर मिले, जबकि 20 कर्मचारी निर्धारित समय से ड्यूटी विलंब से पहुंचे। मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की यह कार्रवाई सुबह नौ बजे की थी। मुख्यमंत्री उड़न दस्ते को शिकायत प्राप्त हुई थी कि शिक्षा विभाग के कर्मचारी व अधिकारी निर्धारित समय सुबह नौ बजे कार्यालय पहुंचते और सरकारी कार्यों को बेवजह लटकाते हैं। इससे सरकारी की छवि धूमिल हो रही हैं। सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उडन दस्ते ने नायब तहसीलदार बड़खल उमेश कुमार एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का सुबह 9:00 बजे निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की छापेमारी से शिक्षा विभाग में अफरातफरी का माहौल हो गया। कर्मचारि...