गोपालगंज, दिसम्बर 22 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता एसपी के निर्देश पर शीतलहर एवं बढ़ते ठंड को देखते हुए रात्रि गश्ती एवं ऑडी ड्यूटी मजबूत करने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में रविवार की रात में पुलिस निरीक्षक सह सामान्य शाखा प्रभारी ने सिधवलिया, महम्मदपुर एवं बैकुंठपुर थानों में रात्रि गश्ती एवं ओडी ड्यूटी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने महम्मदपुर पुलिस द्वारा डुमरिया घाट महासेतु एवं एनएच 27 पर रात्रि गश्ती की जांच की। उसके बाद सिधवलिया थाना में ओडी ड्यूटी पर तैनात अधिकारी के क्रियाकलापों की जांच की। थानाध्यक्ष सोमदेव झा सहित अन्य पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। अंत में बैकुंठपुर थाने पर पहुंचकर ओड़ी ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर विजय कुमार से कई जानकारी ली। इसके अलावा दिघवा दुबौली बाजार एवं अन्य ग्रामीण इलाकों म...