मेरठ, जनवरी 21 -- मेरठ। देहात इलाकों में निराश्रित पशुओं से फसलों को क्षति पहुंचने से परेशान किसानों की आवाज कमिश्नर भानु चंद्र गोस्वामी तक पहुंची। सांसद अरुण गोविल के किठौर विधानसभा क्षेत्र प्रतिनिधि एवं युवा भाजपा नेता रोबिन गुर्जर ने किसानों की समस्या को लेकर कमिश्नर से मुलाकात की। उन्होंने खरखौदा-किठौर क्षेत्र में आवारा पशु को पकड़कर गोशाला भिजवाने की मांग की। कमिश्नर ने आश्वस्त किया। उधर, किसान कांति प्रसाद, धीरज त्यागी, कनेश्वर त्यागी, अर्पित, सोनू त्यागी ने खेतों में गेहूं, सरसों, आलू की फसलों को आवारा पशु नष्ट कर रहे हैं। किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...