मेरठ, जनवरी 20 -- देहात क्षेत्र में निराश्रित पशुओं से किसान बहुत परेशान हैं। यह पशु रात में खेतों में घुसकर गेहूं, सरसो, सब्जियों की फसलें खा जाते हैं, जिससे किसानों की मेहनत और लागत बर्बाद होती है। उन्हें रात-दिन खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है। कड़ाके की सर्दी में रात में भी किसानों को खेतों में पहरा देना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से प्रभावी समाधान नहीं मिल पा रहा है। खरखौदा के किसान धीरज त्यागी, सामाजिक कार्यकर्ता रविभारत चिकारा का कहना है निराश्रित पशु किसानों की गेहूं, सरसो, सब्जियों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं। धीरज त्यागी ने बताया वह रात मे आवारा पशु के हमले से बाल-बाल बच गए। किसानों का कहना है पशुओं के हमलों से ग्रामीण घायल हो रहे है। अफसरों को पशुओं से हो रहे नुकसान को लेकर फोन करते हैं तो फोन कॉल रिसीव नहीं होती। किसानों का कहन...