लखनऊ, सितम्बर 21 -- लखऊ, संवाददाता। दवा विक्रेता समिति लखनऊ की ओर से जीव आश्रय संस्था को निराश्रित पशुओं के इलाज के लिए अमीनाबाद में नि:शुल्क दवाएं दी गईं। संस्था के संस्थापक अमित सहगल, दवा समिति के जिलाध्यक्ष ओपी सिंह, महामंत्री सीएम दुबे, सुनीत कपूर, रितेश आनंद, राजीव रस्तोगी, अमित गुलाटी, राजीव शर्मा, मनोज कटियार, प्रवींद्र अरोरा, शैलेंद्र, निखिल, सिद्धार्थ, प्रखर रस्तोगी, जसजीत आदि रहे। शहर में किसी भी घायल, बीमार और दुर्घटनाग्रस्त निराश्रित जीव के इलाज के लिए आप 8009392222 या www.jeevaashraya.com पर संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...