कन्नौज, दिसम्बर 23 -- कन्नौज,संवाददाता सदर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में अब शेष बचे निराश्रित गोवंशों के संरक्षण और उनके प्रभावी प्रबंधन के लिए जिला कमांड सेंटर सक्रिय भूमिका निभाएगा। इससे किसानों और आम नागरिकों को निराश्रित गोवंशों से होने वाली परेशानियों से राहत दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। यह बात सदर विधायक एवं समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने मंगलवार को आयोजित एक ऑनलाइन समीक्षा बैठक के दौरान कही। बैठक में सदर विधानसभा क्षेत्र के चारों ब्लॉकों के ब्लॉक प्रमुख एवं संबंधित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान राज्य मंत्री ने बताया कि उनके निर्देश पर जिला कमांड सेंटर द्वारा चारों ब्लॉकों की ग्राम सभाओं में फोन कर निराश्रित गोवंशों की स्थिति की जानकारी ली गई। अधिकतर ग्राम सभाओं से यह जानकारी मिली कि निराश्रित गोवंशों की समस्य...