प्रयागराज, जनवरी 9 -- जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिले में निराश्रित गोवंशों को ठंड से बचाने और आश्रय स्थलों पर पर्याप्त चारा उपलपब्ध कराने का निर्देश दिया। संगम सभागार में शुक्रवार को निराश्रित गोवंश-जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड के दौरान गोशालाओं में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए। सभी संबंधित पशुचिकित्साधिकारी और खंड विकास अधिकारियों को गोशालाओं का नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गोशालाओं में पर्याप्त मात्रा में भूसा-चारा, स्वच्छ पेयजल, पशुओं के पोषण के लिए उचित व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सभी व्यवस्थाओं को बनाए रखने और सीसीटीवी की क्रियाशीलता बनाने के भी निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...