गंगापार, दिसम्बर 31 -- बढ़ते ठंड को देखते हुए गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी डीजीएस परिवार की तरफ से लगातार कई गांव के सैकड़ों गरीब असहाय लोगों को कंबल का वितरण किया जा रहा है। इस वर्ष भी इसी सिलसिले में मंगलवार को उरुवा विकास खंड के रामनगर गांव में जगदीश सिंह की अध्यक्षता में अनेक लोगों को कंबल का वितरण किया गया। कंबल वितरण के बाद इंद्रदेव शुक्ल उर्फ राजू भइया ने बताया कि गरीब,निराश्रित लोगों की सेवा करने से दिल को शुकून मिलता है। उन्होंने कहा कि निराश्रित लोगों की सेवा करना ही हमारा मूल उद्देश्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...