मुरादाबाद, जनवरी 19 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत जिले में कार्यरत ग्यारह सौ कर्मचारियों को दिसंबर का वेतन अब तक नहीं मिलने से मायूसी छा गई है। वेतन नहीं मिलने का कारण एनएचएम के अंतर्गत बजट उपलब्ध नहीं होना बताया जा रहा है। मुरादाबाद में एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजीजुर्रहीम ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को दिसंबर का वेतन जनवरी के आधे से अधिक दिन बीत जाने पर भी नहीं मिलने की समस्या प्रदेश स्तर पर सामने आई है। प्रदेश के सभी जिलों में कार्यरत एनएचएम के संविदा कर्मचारियों को दिसंबर का वेतन नहीं मिला है। वेतन नहीं मिलने का कारण बजट उपलब्ध नहीं होना बताया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में मायूसी है क्योंकि वेतन नहीं मिलने से तमाम कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट के...