उन्नाव, जनवरी 23 -- बांगरमऊ। क्षेत्र के रसूलपुर रूरी गांव स्थित श्री विशम्भर दयाल त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को गणतन्त्र दिवस सप्ताह के तहत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस एवं महाकवि सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला के जन्मदिवस पर सरस्वती पूजन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कृष्ण कान्त दुबे ने हिंदी के युगांतकारी कवि पं. सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' जी के जन्मदिन पर उन्हें स्मरण करते हुए कहा कि वे केवल कवि ही नहीं, बल्कि श्रेष्ठ गद्यकार, उपन्यासकार, निबंधकार और क्रांतिकारी चिंतक भी थे। इस दौरान मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ल, अमित कुमार, वरिष्ठ शिक्षक डॉ. नलिन कुमार सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...