नोएडा, जून 11 -- प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक की शिकायत पर कार्रवाई ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जांच के बाद सख्ती की ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर निरस्त भूखंड पर अवैध ढंग से निर्माण कर रहे बिल्डर के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक रामकिशन ने सूरजपुर कोतवाली में शिकायत दी कि सेक्टर ईटा वन में बिल्डर को भूखंड आवंटित किया गया था। बिल्डर ने नियम और शर्तों का पालन नहीं किया। इसके चलते प्राधिकरण ने भूखंड का आवंटन निरस्त कर दिया। प्राधिकरण ने भूखंड को सील भी कर दिया। आरोप है कि अब निरस्त भूखंड पर किसी दूसरे बिल्डर द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है। प्राधिकरण को इसकी शिकायत मिली...