गिरडीह, अक्टूबर 12 -- सरिया। मां की डांट से घर छोड़कर निकली नाबालिग को आरपीएफ हजारीबाग रोड ने रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति को सौंप दिया। नाबालिग निरसा की रहनेवाली है। शुक्रवार शाम सुरक्षा नियंत्रण कक्ष धनबाद से सूचना मिलने पर आरपीएफ हज़ारीबाग रोड ने शिकायतकर्ता अरविंद सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या-13545 अप के आगे से चौथे कोच में एक अकेली नाबालिग लड़की डरी हुई अवस्था में कहीं यात्रा कर रही है। उक्त गाड़ी के हजारीबाग रोड स्टेशन पर आने पर आरपीएफ उप निरीक्षक प्रेमा खेस, उप निरीक्षक लखनदेव सिंह और महिला आरक्षी आरती कुमारी द्वारा गाड़ी को अटेंड कर नाबालिग लड़की को रेस्क्यू कर आरपीएफ हजारीबाग रोड पर सुरक्षित लाया गया और पूछताछ की गई। उसने अपना नाम बालिका टुडू-13 वर्ष, पिता- सुनील कुमार टुडू, नारीपहाड़ी थाना -निरसा बताया। पूछ...