पटना, अगस्त 28 -- स्वास्थ्य विभाग ने स्वीकृत पद के विरुद्ध कार्यरत नियोजित कर्मियों के मानदेय में 11 हजार से 21 हजार तक की वृद्धि की है। बढ़े हुए मानदेय का लाभ एक सितंबर से कर्मियों को मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को इसका आदेश जारी कर दिया है। विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि इस फैसले का लाभ करीब 500 नियोजित कर्मियों को मिलेगा। विभाग ने कहा है कि इन कर्मियों के मानदेय का निर्धारण मूल वेतन, महंगाई भत्ता और अन्य भत्ता के आधार पर किया जाता है। इसी आलोक में संविदागत नियोजित कर्मियों के मानदेय का पुनर्निधारण किया गया है। इसके अनुसार प्रयोगशाला प्रावैधक और एक्स-रे टेक्नीशियन का मानदेय 37 हजार से बढ़ाकर 48 हजार कर दिया गया है। वरीय रेडियो ग्राफर का 37 हजार तथा जनसंपर्क पदाधिकारी और लाइब्रेरियन का मानदेय 43 हजार से 58 हजार किया गया है। शल्य-...