औरंगाबाद, दिसम्बर 23 -- बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल प्रखंड इकाई गोह की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जबकि संचालन रंजीत कुमार सिंह ने किया, बैठक में नियोजित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई, शिक्षकों ने कहा कि बिहार सरकार की नियोजित शिक्षकों के प्रति मंशा सही नहीं है और सेवा की निरंतरता को लेकर सभी शिक्षकों को एकजुट रहने की आवश्यकता है, बैठक में सरकार से शिक्षक नियमावली 2020 को अविलंब लागू करने की मांग की गई, इस अवसर पर रवींद्र कुमार, श्रवण कुमार सिंह, गुड्डू कुमार, राजकुमार रवि, सुनील कुमार, विश्वनाथ शर्मा, माधुरी सिंह, गीता कुमारी, प्रियंका कुमारी, शांति कुमारी, सरोज कुमारी सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...