औरंगाबाद, मई 29 -- जिला नियोजनालय के तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय मैदान, दाउदनगर में जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन काराकाट सांसद राजाराम सिंह, बीडीओ मो. जफर इमाम, मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया। सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि इस प्रकार के मेले बेरोजगार युवाओं में आशा जगाने और उन्हें निजी क्षेत्र के अवसरों से जोड़ने का माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकारी नौकरियों की संख्या में कमी और निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने की नीति चल रही है, ऐसे में इस प्रकार के नियोजन मेले की महत्ता और भी बढ़ जाती है। बीडीओ ने कहा कि तकनीकी शिक्षा आज के समय की आवश्यकता है, वहीं मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी ने इसे रोजगार की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया।...