हाजीपुर, जनवरी 17 -- पातेपुर प्रखंड में लगा नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला सभी प्रखंडों में लगेगा नियोजन मेला,हाजीपुर के अक्षयवट स्टेडिमय में 03 फरवरी को लगेगा मेला हाजीपुर। निज संवाददाता युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग एवं जिला नियोजनालय के तत्वावधान में शनिवार को पातेपुर प्रखंड कार्यालय परिरस में प्रखंड स्तरीय "नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला" का आयोजन किया गया। जिले के सभी प्रखंडों में लगने वाले इस रोजगार मेला की इस प्रखंड से शुभारंभ हुआ। मेले का उद्घाटन अपर समाहर्ता (आपदा), जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश तिवारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी पातेपुर एवं अंचलाधिकारी पातेपुर द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना तथा उन्हें व्यावसायिक मार्गदर्शन प्रदान करना है। मेले के दौरान नियोजकों द्...