बोकारो, जून 16 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बीएसएल में नियोजन की मांग को लेकरविस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्य सांसद ढुलू महतो से उनके आवास में जाकर मुलाकात की। संघ अपनी मांगो को लेकर पूर्व में 3 अप्रैल 2025 को प्रशासनिक भवन के समक्ष आंदोलन में प्रबंधन के मिली भगत से सीआईएसएफ द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज किया गया था। जिसमें सीआईएसएफ के लाठी चार्ज से प्रेम प्रसाद धरना स्थल में ही शहीद हो गए और कई साथी चोटिल भी हुए। दो महीने बीत गया लेकिन सेल प्रबंधन द्वारा संघ के मांगों पर अब तक पहल नहीं किया गया। संघ के सदस्यों ने सांसद को पुनः सेल प्रबंधन के गलत नीतियों की जानकारी दी। सांसद ढुलू महतो ने उपायुक्त बोकारो को फेान के माध्यम से बात कर दो तीन दिन के अंदर सेल प्रबंधन से वार्ता कर पहल करने को बात कही। डीसी ने कहा जल्द ही वार्ता करवाया जाएगा। सांसद ने ...