गोपालगंज, जनवरी 10 -- गोपालगंज। जिला नियोजनालय के देखरेख में शनिवार को मांझागढ़ प्रखंड परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। हरीओम फीड्स कंपनी के लिए विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी कुर्दतुल्लाह फराज ने बताया कि रोजगार मेले में लेखाकार, सहायक लेखाकार, सेल्स एक्जीक्यूटिव, सुपरवाइजर, सेल्स ऑफिसर एवं हेल्पर के पदों के लिए 89 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 14 अभ्यर्थियों का औपबंधिक रूप से चयन कर लिया गया। चयनित अभ्यर्थियों की पदस्थापना बिहार, यूपी व झारखंड राज्य में की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...