महाराजगंज, जून 15 -- महराजगंज, निज संवाददाता। महराजगंज जिले से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के तहत चयनित नव नियुक्त पुलिस 245 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए शनिवार को लखनऊ रवाना किया गया। इससे पूर्व पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में एसपी सोमेन्द्र मीना ने अभ्यर्थियों को उनके दायित्वों से रूबरू कराया और उन्हें बसों से लखनऊ रवाना करते हुए जरूरी निर्देश दिया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में शामिल होने की दिशा में अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था। पुलिस लाइन में आयोजित इस समारोह में चयनित अभ्यर्थियों को उनके नए दायित्वों और उत्तर प्रदेश पुलिस के उच्च मानकों के बारे में अवगत कराया गया। एसपी ने अभ्यर्थियों के चयन पर बधाई दी और पुलिस सेवा में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने अभ्यर्थियो...