हाथरस, जून 15 -- - आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 में जनपद से नवनियुक्त अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री देंगे नियुक्त पत्र - लखनऊ में बड़े स्तर पर हो रहा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह हाथरस। नियुक्ति पत्र लेने को 22 बसों में सवार हो 931 अभ्यर्थी लखनऊ के लिए रवाना हुए। आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 में जनपद से नवनियुक्त अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री रविवार को नियुक्ति पत्र देंगे। लखनऊ में बड़े स्तर पर नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन होगा। 15 जून 2025 रविवार को आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 सभी चरणों में अर्ह पाये गए नव-चयनित 60,244 अभ्यर्थियों को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कमिश्नरेट लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में नियुक्ति पत्रों का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्...