प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 7 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से विभिन्न व्यवसाय के लिए नवचयनित अनुदेशकों को रविवार को आईटीआई कॉलेज परिसर में आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र पाने वाले अनुदेशकों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। उत्तर प्रदेशी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रदेश के कुल 1510 अनुदेशकों का चयन किया गया है। नवचयनित अनुदेशकों को रविवार को जनपदवार नियुक्ति पत्र दिया गया। इसकी शुरुआत लखनऊ के लोकभवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नियुक्ति पत्र वितरित कर की। इसका लाइव प्रसारण आईटीआई कॉलेज में आयोजित समारोह में दिखाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार आपकी नियुक्ति सम्पूर्ण पारदर्शिता के साथ प्रदेश सरकार ने की है उसी प्रकार पूर्ण लगन एवं समर्थन के साथ आप ...