बुलंदशहर, जून 11 -- जिले में चयनित नव नियुक्त आंगबनबाड़ी कार्यकत्रियों को बुधवार को कलक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र दिए गए। मुख्य अतिथि सांसद डॉ. भोला सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने आंगबनबाड़ियों को नियुक्ति पत्र देते हुए उन्हें मेहनत से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। 50 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। शेष को भी नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। संबंधित ब्लॉकों में ही आंगनबाड़ियों को भेजा गया है। जिले में शासन के आदेश पर आंगनबाड़ी भर्ती हुई है और चयनित आंगनबाड़ियों को बुधवार को बाल एवं पुष्टाहार विभाग ने नियुक्त पत्र वितरित किए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी दीप्ति त्रिपाठी ने बताया कि कलक्ट्रेट सभागार में सांसद डा. भोला सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष डा. अंतुल तेवतिया ने 50 आंगनबाड़ियों को निय...