रुडकी, मई 28 -- रुड़की प्रशासन ने बाहरी राज्य के लोगों द्वारा गलत तरीके से जमीन की खरीद फरोख्त करने पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस संबंध में रजिस्ट्रार कार्यालय से बैनामों के संबंध में जानकारी मांगी गई है। रुड़की एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान ने कई फाइलों को तलब किया है। पूरे जिले में भूमि का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। कई ऐसे बैनामे बताए जा रहे हैं जिसमें नियम विरुद्ध जमीन की खरीदारी की गई है। शासन के निर्देश पर रुड़की तहसील में इसके लिए जांच कमेटी गठित की गई है। रुड़की एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...