देहरादून, दिसम्बर 21 -- देहरादून। संयुक्त नागरिग संगठन ने विक्रम वाहनों के खिलाफ न्यायालय के निर्देशानुसार सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। संगठन के सचिव सुशील त्यागी ने इसके लिए मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, परिवहन सचिव और परिवहन आयुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि देहरादून में कुछ विक्रम वाहनों में नियमानुसार छह सवारी न बैठाकर आठ सवारियों को ठूंस-ठूंस कर भरा जा रहा है। चालक सीट के साथ ही एक अतिरिक्त सवारी को बैठाकर सवारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। परिवहन विभाग की ओर से नियमानुसार कार्रवाई करने पर कुछ विक्रम संचालक और यूनियन विरोध के लिए सड़क पर उतर आती है। कहा कि जनहित में विक्रम वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है। साथ ही कार्रवाई रोकने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाने वाले विक्रम संचालक और उनके नेताओं पर भी कार्रवाई होनी चाहिए...