मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि रूपेश कुमार सिंह ने जनसंघर्ष कमेटी द्वारा नपं पर लगाए गए आरोप को गलत बताया है। उन्होंने होल्डिंग टैक्स के मुद्दे पर स्पष्ट किया कि नगर पंचायत द्वारा केवल सत्र 2025-26 का होल्डिंग टैक्स लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया था, लेकिन विभागीय निर्देश के अनुसार चार वर्षों का होल्डिंग टैक्स वसूला जा रहा है। टैक्स की गणना भूमि पर निर्मित भवन के क्षेत्रफल एवं सड़क के प्रकार को ध्यान में रखते हुए सरकार के तय मानकों के अनुसार की जा रही है। जोत की भूमि पर होल्डिंग टैक्स वसूली के आरोप को उन्होंने पूरी तरह बेबुनियाद बताया और कहा कि जोत भूमि की लगान वसूली सीओ द्वारा की जाती है। अतिक्रमण हटाने में पक्षपात के आरोप पर रूपेश सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के निर्देश पर पूरे राज्य...