रुद्रपुर, दिसम्बर 26 -- रुद्रपुर। सीओ प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को एसएसआई नवीन बुधानी समेत पुलिसकर्मियों के साथ तराई गन हाउस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ ने गन हाउस में रखे शस्त्रों एवं कारतूसों के रिकॉर्ड, लाइसेंस रजिस्टर और सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की। अधिकारियों ने गन हाउस स्वामी को शस्त्र एवं कारतूसों की बिक्री पूर्ण रूप से नियमों एवं संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप ही की जाए के निर्देश दि। वहीं हिदायत दी कि बिना लिखित अभिलेख, बिना पूर्ण पहचान पत्र और बिना वैध शस्त्र लाइसेंस किसी भी प्रकार का आर्म्स या एम्युनिशन न खरीदा जाएगा और न ही बेचा जाएगा। वहीं गन हाउस में सीसीटीवी कैमरे लगाए रखने और सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन करने के निर्देश भी दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...