प्रयागराज, जनवरी 20 -- प्रयागराज। प्रदेश सरकार की एक बेहतरीन योजना का लाभ लोग नहीं ले पा रहे हैं। पारिवारिक बंटवारा रजिस्ट्री योजना से जहां अरबों रुपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद थी, वहीं अप्रैल से 31 दिसंबर के बीच महज नौ करोड़ 25 लाख रुपये की आय हो सकी है। इसका बड़ा कारण नियमों की जटिलता है, जिसमें बदलाव के लिए निबंधक कार्यालय से पत्र शासन को लिखा जा रहा है। पारिवारिक बंटवारा रजिस्ट्री योजना के तहत अगर दो भाइयों को अपनी संपत्ति का बंटवारा करना होता है तो महज पांच हजार रुपये के स्टांप पर योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना की शुरुआत इसी उद्देश्य से हुई थी कि लोगों के विवाद खत्म हों और सरकार को ऐसे मामलों में राजस्व मिले, लेकिन इसमें संपत्ति की कीमत को आधार बना दिया गया है। इसके कारण लोग हाथ खींच रहे हैं। जैसे एक व्यक्ति का एक मकान सिविल...