मऊ, जनवरी 10 -- मऊ, संवाददाता। सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम-1962 के प्राविधानों के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र मऊ एवं नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना में साप्ताहिक बंदी रविवार को घोषित है। इस दिन यदि दुकानें खुली पाई जाएंगी तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बताया कि शापिंग माल एवं वे पंजीकृत दुकान/प्रतिष्ठान जिन्होंने सात दिन दुकान खोले जाने का लाइसेंस प्राप्त किया है उन्हें साप्ताहिक बन्दी से छूट प्राप्त है। सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि ऐसे दुकान / प्रतिष्ठान जिन्होंने सात दिन दुकान खोले जाने का लाइसेंस प्राप्त किया है, उन्हें श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के समय प्रतिष्ठान / दुकान पर कार्य करने वाले कार्मिकों की छुट्टी, वेतन, बोनस आदि का विवरण प्र...