पलामू, सितम्बर 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। तरहसी प्रखंड के शिक्षण संस्थान एबीसी लर्निंग हब में 11वीं कक्षा का टेस्ट का आयोजन किया गया। निदेशक ने कहा कि नियमित स्वाध्याय से परीक्षा में बेहतर अंक मिलते है। तरहसी स्थित एबीसी लर्निंग हब में बुधवार को बड़े पैमाने पर टेस्ट का आयोजन किया गया।टेस्ट में सृष्टि कुमारी ने कुल प्राप्तांक 25 प्राप्त कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया वही सोनू कुमार ने 24 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और अंजली कुमारी ने 23 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर संस्थान के निदेशक सैफ सर ने तीनों छात्रों को पुरस्कृत कर उनके आत्मविश्वास और अध्ययन के प्रति समर्पण की सराहना किया। । उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में छात्रों को कोचिंग के साथ नियमित रूप से स्वाध्याय करनी चाहिए ताकि वे ज्ञान के साथ अच्छे अंक भी प्राप्त कर सके।...