देवरिया, दिसम्बर 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत भटनी ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर भरहेचौरा में पीएसपी (पेशेंट स्टेक होल्डर प्लेटफार्म) सदस्यों के सहयोग से शुक्रवार को फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी प्रशिक्षण दिया गया। इसमें घर पर ही अपने घावों और पैरों की बेहतर देखभाल करने के बारे में बताया गया। साथ ही व्यायाम करने के टिप्स दिए गए। इस दौरान 20 फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी कीट का वितरण किया गया। सहायक मलेरिया अधिकारी नवीन प्रकाश भारती ने कहा कि फाइलेरिया प्रभावित अंग की साफ सफाई और व्यायाम से सूजन को कम किया जा सकता है। पीएमसी के माध्यम से समुदाय के लोगों को फाइलेरिया सहित अन्य मच्छर जनित बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया बीमारी क्यूलेक्स मच्छर के फाइलेरिया संक्रमित व्यक्ति को...