बोकारो, सितम्बर 20 -- बोकारो डीसी अजय नाथ झा ने शुक्रवार को जिला निलाम पत्र वादों की समीक्षा बैठक की। बैठक में लंबित मामलों की प्रगति, तामिला की स्थिति तथा विभागवार निष्पादन पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर डीसीएलआर चास श्री प्रभाष दत्ता, जिला निलाम पत्र पदाधिकारी श्री कुमार कनिष्क, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य विभागों - अंचल कार्यालयों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी वादों की नियमित सुनवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि न्यायिक वादों के निष्पादन में अनावश्यक विलंब नहीं हो। प्रत्येक मामले पर निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जाए। यह संबंधित विभाग के निलाम पत्र पदाधिकारी तय करें। बैठक के दौरान यह पाया गया कि कई मामलों में तामिल...