पाकुड़, सितम्बर 13 -- प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांगापाड़ा व मिडिल स्कूल हिरणपुर बॉयज विद्यालय में शनिवार को अभिभावक व शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसे लेकर डांगापाड़ा विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनंद भगत ने बताया कि विद्यालय में इस बार बीते अगस्त महीने में सौ प्रतिशत उपस्थित रहने वाले कक्षा दस की 10 छात्राओं और कक्षा 9 से 01 छात्र एवं 01 छात्रा को शिक्षकों द्वारा भेंट स्वरूप ज्यामितीय बॉक्स देकर पुरस्कृत किया गया। पिछले चार महीनों से यह 100% उपस्थिति का पुरस्कार दिया जा रहा है। जिसे जीतने के लिए सभी छात्र छात्राएं पूरी कोशिश करते है। इसका परिणाम यह हुआ कि इस बार अगस्त में 12 बच्चों ने यह पुरस्कार हासिल किया। जबकि पहले महीने अर्थात मई में 1, जून में 2, और तीसरे महीने अर्थात जुलाई में 4 बच्चों ने यह खिताब अपने नाम किया था। इसके अल...