मैनपुरी, मई 27 -- करहल क्षेत्र के ग्राम नाकऊ स्थित राजकीय हाईस्कूल में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। सातवें दिन मंगलवार को विद्यालय में छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया। छात्रों को बताया गया कि जीवन की दिनचर्या में योग को अवश्य जोड़ें। नियमित योग करने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है। मंगलवार को समर कैंप में पुलिस विभाग में कार्यरत बृजेश कुमार द्वारा साइबर सुरक्षा के अंतर्गत मोबाइल का किस प्रकार उपयोग करना है के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि ऑनलाइन ठगी की घटनाएं बढ़ रही हैं। किसी को अपने फोन पर आने वाले ओटीपी, पिन आदि न शेयर करें। ठगी होने पर तत्काल पुलिस को जानकारी दें। भारतीय स्टेट बैंक करहल में कार्यरत उप प्रबंधक नवीन कुमार भारती ने बैंक में होने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अंत मे...