कन्नौज, जून 15 -- कन्नौज, संवाददाता। योग भारतीय संस्कृति व मानव सभ्यता का अभिन्न अंग रहा है। सभी लोगों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। जहां नियमित योगाभ्यास से आनन्द की अनुभूति प्राप्त होती है, वही तमाम प्रकार की बीमारियों से भी मुक्ति मिलती है। अगर अपने दिन की शुरुआत आधे से एक घंटे योग के साथ की जाए तो तनाव, ब्लड प्रेशर, शुगर, मोटापा आदि अनंत प्रकार की बीमारियों से छुटकारा पाया सकता है, अर्थात उत्तम स्वास्थ्य के लिए योग आवश्यक है। यह बात जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत (15 जून 2025 से 21 जून 2025 तक) आयोजित होने वाले योग सप्ताह के तहत कलेक्ट्रेट परिसर हॉल में योगाभ्यास के दौरान कही। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी तथा ...