बलिया, सितम्बर 11 -- हल्दी, हिन्दुस्तान संवाद। अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के निर्देशन में भारतीय स्टेट बैंक की हल्दी शाखा की ओर से हल्दी गांव के पंचायत भवन पर वित्तीय साक्षरता जन जागरूकता कार्यक्रम गुरुवार को हुआ। अग्रणी बैंक प्रबंधक सुशील कुमार ने बैंकिंग सेवाओं की जानकारी देने के साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन, मुद्रा लोन, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, बैंक ऋण, जमा योजनाएं आदि के बारे में बताया। कहा कि नियमति बचत से भविष्य में आर्थिक कठिनाइयों से बचा जा सकता है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एफएलसीसी अनिल शुक्ल ने ऑनलाइन ठगी, डिजिटल फ्रॉड से बचने के उपायों के बारे में समझाया। हिदायत दी कि कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को ओटीपी श...