किशनगंज, जून 10 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने वाले मरीजों को चिकित्सक परामर्श के अनुसार ही दवा का पूरा डोज के उपलब्ध कराया जा रहा है। मामूली व सीजनल वायरस से पीड़ित मरीज को 5 से 10 दिन, वहीं गंभीर रोग से पीड़ित जिनका नियमित दवा सेवन होता है जिसमे। बीपी और शुगर के मरीजों को का एक माह एवं गर्भवती महिला को न्यूनतम तीन या अधिकतम पूरे छह माह का डोज एक साथ दिया जा रहा है। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर सदर अस्पताल में यह सुविधा लागू होने से मरीज को काफी राहत मिली है। नियमित दवा का सेवन करने वाले मरीजों को अब बार बार दवा खत्म होने की झंझट से छुटकारा मिल मिल जाएगा। अब नियमित दवा सेवन करने वाले। मरीज को एक साथ एक माह का दवा दिया जा रहा है। वहीं गर्भवती महिलाओं को ओ...