मथुरा, जनवरी 21 -- क्षेत्र में हर वर्ष की तरह इस बार भी मांट में पांटून पुल नियत स्थान पर ही बनाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया एवं ठेकेदार को जरुरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्पष्ट कर दिया गया कि पांटून पुल वहीं बनेगा, जहां ग्रामीणों की सुविधा है। बताया गया कि पुल के ठेकेदार द्वारा मांट के नियत स्थान के बजाय करीब दो किलोमीटर दूर पांटून पुल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई थी। इसको लेकर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में मांट राजा एवं मांट मूला के ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद एसडीएम के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पुनः सर्वे करने के आदेश दिए गए। प्रशासन की सख्ती के बाद विभागीय टीम यमुना किनारे पहुंची। सर्वे के दौरान मांट मूला प्रधान प्रतिनिधि रा...